AUS vs ENG: ‘एशेज ओपनर’ में ऑस्ट्रेल‍िया को मिलेंगे 2 डेब्यूटेंट, पर्थ टेस्ट में ऐसी हो सकती है कंगारू टीम की प्लेइंग

एशेज के पहले टेस्ट में जेक वेदराल्ड (बाएं) और ब्रेंडन डॉगेट (दाएं) का डेब्यू होने वाला

Jake Weatherald-Brendan Doggett, AUS vs ENG 1st Ashes test: एशेज सीरीज का आगाज शुक्रवार (21 नवंबर) से पर्थ में हो रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम पैट कम‍िंस और जोश हेजलवुड की गैर मौजूदगी में उतरेगी. 

ऐसे में इस रोमांचक मैच से पहले टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग XI लगभग फाइनल कर ली है. चोटिल कमिंस और जोश की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ की कैप्टंसी वाली टीम में दो नए ख‍िलाड़‍ियों का डेब्यू होने वाला है. 

Leave a Comment