चिराग पासवान ने सांसद राजेश वर्मा को दी बड़ी जिम्मेवारी, इन दो राज्यों का बनाया चुनाव प्रभारी

PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आगामी चुनावी चुनौतियों को देखते हुए सांगठनिक फेरबदल किया है। इसी क्रम में खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा को पश्चिम बंगाल और असम राज्य का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी का मानना है कि राजेश वर्मा की सक्रियता और युवा जोश का लाभ इन दोनों राज्यों में संगठन को मजबूत करने और पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में मिलेगा।

चिराग पासवान का जताया आभार, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी

इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के मिलने के बाद राजेश वर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने नेता चिराग पासवान का हृदय से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, “मुझ पर भरोसा जताने और इस बड़ी जिम्मेदारी को सौंपने के लिए मैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का धन्यवाद करता हूँ। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि पार्टी ने मुझे पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के दो महत्वपूर्ण राज्यों में काम करने का अवसर दिया है।”

राजेश वर्मा,सांसद, (LJP-R)

‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के विजन को आगे बढ़ाते हुए पश्चिम बंगाल और असम में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प

राजेश वर्मा ने विश्वास दिलाया कि वे पार्टी के विजन ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ की तर्ज पर अन्य राज्यों में भी संगठन को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के मार्गदर्शन में वे पश्चिम बंगाल और असम में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को सुनिश्चित करने हेतु दिन-रात कार्य करेंगे।

Leave a Comment

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

अगर आपको यह ब्लॉग उपयोगी लगा हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।