Airtel ने फिर दिया करोड़ों यूजर्स को झटका! हो चुकी है शुरुआत… धीरे-धीरे महंगे हो रहे प्लान्स

Airtel Unlimied 5G Plans: एयरटेल ने एक बार फिर से यूजर्स को जोरदार झटका दिया है, मौजूदा प्लान्स में बेनिफिट्स को कम कर दिया है. पिछले साल जुलाई में कंपनी ने Unlimited 5G बूस्टर पैक्स को लॉन्च किया था लेकिन अब इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स को कम कर दिया गया है. एयरटेल के अनलिमिटेड 5जी डेटा प्लान्स की कीमत 51 रुपए, 101 रुपए और 151 रुपए है!

कंपनियां बिना कीमत बढ़ाए प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स को कम दिया

कंपनियां बिना कीमत बढ़ाए प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स को कम कर, प्लान्स को महंगे करती जा रही हैं. प्रतिदिन 1GB और प्रतिदिन 1.5GB वाले प्लान्स का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स UL 5G ऐड-ऑन का इस्तेमाल कर अनलिमिटेड 5G डेटा में अपग्रेड कर सकते हैं. अभी, एयरटेल यूज़र्स जिनके पास डेली 2GB या उससे ज्यादा डेटा वाला प्लान है उन्हें अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा मिल रहा है.

Airtel Unlimited 5G Plans में बड़ा झटका

Airtel के 51, 101 और 151 रुपये वाले प्लान में बड़ा बदलाव

टेलीकॉम टॉक के मुताबिक,लॉन्च के वक्त कंपनी 51 रुपए वाले प्लान के साथ 3 जीबी, 101 रुपए वाले प्लान के साथ 6 जीबी और 151 रुपए वाले प्लान के साथ 9 जीबी एडिशनल डेटा ऑफर करती है, ये तीनों ही प्लान्स आपके मौजूदा प्लान जितनी वैलिडिटी ऑफर करते हैं. अनलिमिटेड 5जी डेटा आपके मौजूदा प्लान में मिलने वाले डेटा से अलग है और इसे केवल कंपनी के 5जी नेटवर्क में ही इस्तेमाल किया जा सकता है. 1 जीबी या फिर 1.5 जीबी प्रतिदिन वाला प्लान चलाते हैं और अगर आप Airtel के 51 रुपए, 101 रुपए और 151 रुपए वाले प्लान को चुनते हैं तो आपको भी अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा मिलेगा.

Airtel 51 Plan

51 रुपए वाले प्लान के साथ पहले कंपनी की तरफ से 3 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता था लेकिन अब ये प्लान आपको 1 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर करेगा. 101 रुपए वाले प्लान के साथ पहले 6 जीबी डेटा मिलता था लेकिन अब ये प्लान 2 जीबी डेटा ऑफर करेगा. 151 रुपए वाले प्लान के साथ 9 जीबी डेटा के बजाय अब ये प्लान 3 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा. ये ऐड-ऑन पैक्स केवल उन्हीं यूजर्स को नजर आ रहे हैं जो एलिजिबल बेस प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Leave a Comment

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

अगर आपको यह ब्लॉग उपयोगी लगा हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।