पटना: बिहार की राजधानी पटना के पास मोकामा में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
20 फीट गहरी खायी में गिरी बस
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मोकामा थाना क्षेत्र के बरहपुर फोर लेन पर हुआ। बताया जा रहा है कि बस अयोध्या से लौटकर सिमरिया धाम जा रही थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।