Bigg Boss 19 में फिनाले से पहले नॉमिनेशन टास्क में जबरदस्त हंगामा! तान्या की बड़ी गलती पर भड़की मालती, गुस्से में आकर जड़ दिया गाल पर थप्पड़।

‘बिग बॉस 19’ अब उस मुकाम पर पहुंच चुका है, जहां आमतौर पर कंटेस्टेंट्स के बीच के झगड़े थम जाते हैं और घर में एक नई बॉन्डिंग दिखाई देने लगती है। कॉफी, चिकन और किचन के काम को लेकर होने वाली तकरारें खत्म होने लगती हैं और सभी फिनाले का इंतजार करते नजर आते हैं।

लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। फिनाले से ठीक पहले बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क करवाया, और इसी दौरान माहौल अचानक गर्म हो गया। टास्क के बीच हुई एक बड़ी गलती पर मालती चाहर बुरी तरह भड़क उठीं और गुस्से में आकर तान्या मित्तल को थप्पड़ मार दिया।

शो का फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है, और फिलहाल घर में सिर्फ 8 कंटेस्टेंट बचे हैं। इन आठ में से भी कुछ को बाहर होना है, जिसके लिए ‘बिग बॉस’ ने नॉमिनेशन टास्क रखा। यानी घरवालों के वोट ही तय करेंगे कि इस बार किस सदस्य की बिग बॉस के घर से विदाई होगी।

घरवालों ने एक-दूसरे को किया नॉमिनेट

शो के नए प्रोमो से संकेत मिल रहा है कि इस हफ्ते फिर से मिड-वीक एविक्शन देखने को मिल सकता है। नॉमिनेशन टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे को नॉमिनेट करने का मौका दिया गया, और उन्होंने अपनी-अपनी वजहें बताकर नाम भी लिए। तभी तान्या की एक गलती ने पूरे माहौल को गरमा दिया। बात इतनी बढ़ गई कि मालती चाहर गुस्से में आकर उन पर हाथ उठा बैठीं।

मालती के चेहरे पर स्टैम्प लगाने की बजाय होंठ पर लगा दिया

नॉमिनेशन टास्क में बिग बॉस ने घरवालों को निर्देश दिया कि जिसे वे बाहर देखना चाहते हैं, उसके चेहरे पर स्टैम्प लगाएं। एक-एक करके सभी ने सामने आकर अपने नॉमिनेशन बताए और चुनने की वजहें भी बताईं।

जब तान्या की बारी आई, तो उन्होंने मालती को नॉमिनेट किया। लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने स्टैम्प मालती के चेहरे पर लगाने की बजाय गलती से उनके होंठ पर लगा दिया। बस इसी बात पर मालती भड़क गईं और गुस्से में तान्या पर हाथ उठा दिया।

यूजर्स बोले—तान्या ने पहले ही कहा था और अब सच में कर दिखाया

इस पूरे वाकये को देखकर घरवाले भी सन्न रह गए, लेकिन सोशल मीडिया पर तो जैसे रिएक्शंस की बाढ़ आ गई। एक यूज़र ने लिखा, “होठों वाला हिस्सा तो जानबूझकर बंद किया जाता है मालती… लेकिन चूंकि तान्या के खिलाफ है, तो सबको होंठ ही दिख रहे हैं! पहले एनाटॉमी सीख लो दोस्तों।”

एक अन्य ने कहा, “तान्या ने पहले ही फरहाना से कहा था कि लास्ट वीक में मालती से लड़ाई होगी… और अब उसने सच में शुरू कर दिया।”

एक यूज़र ने मजाक में शाहरुख़ स्टाइल में लिखा, “थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगता है!”

सोशल मीडिया पर कई लोग ये भी मान रहे हैं कि इस थप्पड़ वाली घटना के बाद शायद मालती को शो से बाहर कर दिया जाए। वहीं कुछ लोगों ने प्रोमो की एडिटिंग पर ही सवाल उठा दिए, क्योंकि वीडियो में थप्पड़ के तुरंत बाद तान्या हंसती हुई दिखाई दीं। यूज़र्स का कहना है—अगर तान्या हंस रही हैं, तो शायद मामला कुछ और ही है।

फिर भी बहस यही है—क्या मजाक में भी किसी को थप्पड़ मारना ठीक है? लोग इसे लेकर दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं।

Leave a Comment

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

अगर आपको यह ब्लॉग उपयोगी लगा हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।