Patna Crime News: पटना पुलिस ने मनेर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए टॉप-टेन अपराधी ‘आतंक’ रामबाबू राय और कुख्यात शराब माफिया वकील राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सिटी एसपी (वेस्ट) भानुप्रताप सिंह के अनुसार, रामबाबू राय को एनएच-30 पर छितनावां मोड़ के पास से पकड़ा गया है, जिस पर हत्या और हत्या के प्रयास सहित 13 मामले दर्ज हैं।

पटना: पुलिस को मनेर थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है, जहां पुलिस ने इलाके के टॉप-टेन अपराधियों में शुमार और ‘मनेर का आतंक’ कहे जाने वाले रामबाबू राय को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही, कई मामलों में वांछित चल रहे कुख्यात शराब माफिया वकील राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सिटी एसपी (वेस्ट) भानुप्रताप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस कार्रवाई की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामबाबू राय (पिता रामजसी राय, निवासी शेरपुर हीराटोला) अपने पैतृक गांव में आकर रह रहा है और चार पहिया वाहन से दानापुर की ओर जाने वाला है।
पुलिस ने लिया एक्शन
सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और अपराधी को एनएच-30 पर छितनावां मोड़ के पास से धर दबोचा। सिटी एसपी (वेस्ट) के अनुसार, इस दुर्दांत अपराधी के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास सहित कुल 13 गंभीर मामले मनेर थाने में दर्ज हैं। पुलिस ने अपने दूसरे बड़े एक्शन में शराब माफिया वकील राय (पिता जयकिशन राय, निवासी शेरपुर) को भी गिरफ्तार किया है। वकील राय को पुलिस ने तब दबोचा जब वह दानापुर कोर्ट जाने के क्रम में बीएस कॉलेज के पास था।
सिटी एसपी ने दी जानकारी
सिटी एसपी (वेस्ट) ने बताया कि वकील राय एक कुख्यात शराब माफिया है, जो बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से देशी और विदेशी शराब का कारोबार करता रहा है। इस अपराधी पर उत्पाद एवं मद्य निषेध की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ अन्य मामलों से संबंधित कुल 11 मामले मनेर थाने में दर्ज हैं। पुलिस ने इन दोनों वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन दोनों अपराधियों पर कुल मिलाकर 24 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई को मनेर थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।