पटना: आयुष चिकित्सक डॉ. नुसरत परवीन की जॉइनिंग को लेकर बना सस्पेंस शनिवार को और गहरा गया। नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान हुए ‘ हिजाब प्रकरण ‘ के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि वे अंतिम दिन अपनी ड्यूटी संभाल लेंगी, लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी वे कार्यालय नहीं पहुँचीं।
जॉइनिंग की अंतिम तिथि बीती, दस्तावेज़ तैयार रहे पर नहीं पहुंचीं डॉ. नुसरत
सिविल सर्जन कार्यालय और जिला स्वास्थ्य समिति में अधिकार डॉ. नुसरत परवीन का इंतजार करते रहे, दरअसल आयुष डॉक्टरों की जॉइनिंग के लिए अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित थी। प्रशासनिक स्तर पर उनकी जॉइनिंग से संबंधित सभी दस्तावेज़ और प्रपत्र पहले से तैयार रखे गए थे, लेकिन सुबह से शाम तक नुसरत अपना योगदान देने नहीं आईं।

आधिकारिक इनकार नहीं, विभाग को अब भी डॉ. नुसरत से उम्मीद
दरअसल डॉ. नुसरत ने अभी तक आधिकारिक तौर पर नौकरी से इनकार नहीं किया है, जिससे विभाग में उम्मीद अभी भी बनी हुई है। लेकिन अधिकारियों का मानना है कि वे जल्द ही अपनी प्रक्रिया पूरी कर लेंगी।
झारखंड की एंट्री: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने डॉ. नुसरत को दिया खुला ऑफर
बिहार की इस सियासी आग में झारखंड की एंट्री हो गई है। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर डॉ. नुसरत को खुला ऑफर दिया है। उन्होंने नुसरत को झारखंड आने का न्योता देते हुए कई वादे किए। जिसमें 3 लाख रुपये प्रति माह वेतन और मनचाही पोस्टिंग और पूरी सुरक्षा की गारंटी शामिल हैं।
