बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, कब होगा शपथ ग्रहण

Bihar CM
नीतीश कुमार ने ख़ुद शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायज़ा लिया है

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत के बाद अब राज्य की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम भी सामने आ चुका है.

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया है कि 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा.

उन्होंने बताया, “कल (बुधवार को) बीजेपी विधायक दल की बैठक है, जिसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक होगी और 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में होगा.”

“इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता और अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है.”

वहीं मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंचे और उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायज़ा लिया.

बीजेपी नेता नितिन नबीन ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

1 thought on “बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, कब होगा शपथ ग्रहण”

Comments are closed.