सर्दियों में राहत देने वाला रूम हीटर लापरवाही बरतने पर आफत बन सकता है।

सर्दियों में ठंड से राहत पाने के लिए ज्यादातर लोग रूम हीटर का सहारा लेते हैं, जो घर को गर्म और आरामदायक बनाए रखते हैं। लेकिन यदि हीटर का इस्तेमाल लापरवाही या गलत तरीके से किया जाए, तो यह सुविधा फायदे की बजाय खतरे में बदल सकती है। ऐसे में सर्दियों के दौरान रूम हीटर चलाने से पहले जरूरी सेफ्टी टिप्स जानना और उनका पालन करना बेहद जरूरी है।

रूम हीटर को सही जगह पर रखें: रूम हीटर को हमेशा फर्श पर रखें, लेकिन ध्यान रहे कि सतह सपाट और मजबूत हो। इसे कालीन या किसी मुलायम चीज पर रखने से बचें, क्योंकि इससे हवा का सही सर्कुलेशन नहीं हो पाता और हीटर के ज्यादा गर्म होकर गिरने या आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। हीटर को खुली जगह में रखें और दीवारों व आग पकड़ने वाली वस्तुओं जैसे पर्दे, कंबल या बिस्तर से सुरक्षित दूरी बनाए रखें, ताकि गर्म हवा ऊपर की ओर सही तरीके से फैल सके और दुर्घटना की आशंका न रहे।

सर्दियों में सुकून देने वाला रूम हीटर ज़रा-सी लापरवाही में बन सकता है आफत । फोटो : Social Media

हीटर को पानी और नमी से दूर रखें: रूम हीटर का सुरक्षित इस्तेमाल करने के लिए इसे पानी या किसी भी तरह की नमी से दूर रखना बेहद जरूरी है। नमी के संपर्क में आने से हीटर में शॉर्ट सर्किट या खराबी आ सकती है। इसके अलावा, कपड़े या चादरें सुखाने के लिए कभी भी रूम हीटर का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे कपड़ों में आग लगने का गंभीर खतरा पैदा हो सकता है और बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

हीटर को ज्वलनशील वस्तुओं से सुरक्षित दूरी पर रखें: रूम हीटर को हमेशा पर्दे, कपड़े, बिस्तर, कागज, लकड़ी और फर्नीचर जैसी ज्वलनशील चीजों से कम से कम तीन फीट (करीब एक मीटर) दूर रखना चाहिए। हीटर की तेज गर्मी से इन वस्तुओं में आग लगने का खतरा रहता है, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है। साथ ही, कमरे से बाहर निकलते समय हीटर को बंद करना न भूलें, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।

बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें: अगर घर में छोटे बच्चे या पालतू जानवर हैं, तो रूम हीटर को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतना जरूरी है। हीटर को ऐसी जगह पर रखें जहां बच्चे आसानी से न पहुंच सकें। इसके अलावा, रातभर हीटर चालू करके सोना एक खतरनाक आदत हो सकती है। लंबे समय तक हीटर चालू रहने से ओवरहीटिंग, शॉर्ट सर्किट या आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।

Leave a Comment

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

अगर आपको यह ब्लॉग उपयोगी लगा हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।