पटना: बिहार बीजेपी खेमे से बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए संजय सरावगी को बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह फैसला राज्य की राजनीति में अहम माना जा रहा है, दरअसल ऐसे समय में जब एनडीए ने हाल ही में 2025 के विधानसभा चुनावों में शानदार सफलता जीत दर्ज की है।
कौन हैं संजय सरावगी?

संजय सरावगी बिहार के दरभंगा जिले से भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। वे दरभंगा सदर विधानसभा क्षेत्र से लगातार कई बार विधायक जीत चुके हैं और मिथिला क्षेत्र में उनकी मजबूत राजनीतिक पकड़ मानी जाती है। उनका राजनीतिक सफर छात्र राजनीति से शुरू होकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचा है। सरावगी वर्ष 2005 से लगातार दरभंगा विधानसभा सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं। वैश्य समाज से आने वाले संजय सरावगी ने बीजेपी में रहते हुए कई अहम जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है।
ये भी पढ़े: नितिन नबीन पर बीजेपी ने जताया भरोसा, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी
